धमतरी

कुरुद विस से 34 लाख की संग्रहण निधि जमा
04-Mar-2022 4:46 PM
कुरुद विस से 34 लाख की संग्रहण निधि जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 4 मार्च।
भाजपा के वरिष्ठजनों से आजीवन निधि संग्रहण हेतु संगठन द्वारा तय लक्ष्य समय से पहले पूरा कर कुरुद विधानसभा ने एक बार फिर बाज़ी मारते हुए 25 की जगह 34 लाख से अधिक की राशि पार्टी फंड में जमा कराया है।
गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय रायपुर में संगठन महामंत्री पवन साय, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कुरूद विधानसभा आजीवन निधि संग्रहण प्रभारी भानु चन्द्राकर ने 26 लाख 65 हजार कैश एवं 7 लाख 42 हजार दो सौ रुपए का चेक कुल 34 लाख 7 हजार 200 रुपए की थैली सौंपी।

ज्ञात हो कि 11 फऱवरी को दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कुरूद विधानसभा के चारों मंडलों में आजीवन निधि संग्रहण अभियान का शुभारंभ हुआ था। विधायक एवं जि़ला संग्रहण प्रभारी अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष, संग्रहण प्रभारी एवं जुझारू कार्यकर्ताओं ने भीड़ कर वसूली की और निर्धारित टारगेट से नौ लाख रुपए अधिक इक्कठा कर दिया।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार साल बाद हो रहे निधी संग्रहण के लिए प्रदेश संगठन ने कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति एवं पार्टी के सत्ता से बाहर होने के मद्देनजर इस बार धमतरी जिला से 50-52 लाख रुपए का लक्ष्य रखा था, जिसमें से अकेले कुरुद ने ही 34 लाख जमा करा दिया है। विधानसभा संग्रहण प्रभारी भानु चन्द्राकर ने इस कामयाबी का श्रेय वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन एवं जुझारू कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया है।
 


अन्य पोस्ट