धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 मार्च। कुरुद क्षेत्र में सात महीने पहले एक खाद व्यापारी के यहां पड़े छापे में नक़ली खाद का जखीरा बरामद होने के बाद भी अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने एवं किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संघ ने 4 मार्च को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी दी है।
भाकिसं जिलाध्यक्ष लालाराम चन्द्राकर ने बताया कि पूर्व की बैठक में लिए गए फैसले से दो दिन पहले कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि नक़ली खाद विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई, बाजार में अधिक दाम में बिक रही खाद-बीज दवा में रोक एवं मंडियों में किसानों से लूट खसोट पर अंकुश लगाने की मांग पूरी नहीं हुई तो 4 मार्च को संघ धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि रायगढ़ मामले में वकीलों और राजस्व विभाग कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद में संघ ने वकीलों को अपना पूरा समर्थन देने का फैसला लिया है, क्योंकि राजस्व विभाग में बिना लेन देन के किसी भी किसान का कोई कार्य नहीं होता। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी सीधे मुंह बात नहीं करते। कोई कार्य समय पर होता नहीं।
आगे कहा कि पटवारी के पास जाओ तो तहसीलदार के पास भेजता है तहसीलदार एसडीएम के पास भेजता है एसडीएम कलेक्टर के पास भेजता है राज्य सरकार इसके लिए एक कानून बनाएं और एक टोल फ्री नंबर जारी करें की जो अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाह है उसके ऊपर तुरंत एक्शन लेते हुए सस्पेंड किया जाए, तभी अंकुश लग सकता है । भाकिसं जिलाध्यक्ष ने सिस्टम में बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुरुद तहसील के एक गांव में कृषि विभाग द्वारा जुलाई 2021 में मारे गए छापे में एक व्यापारी के गोदाम से 550 बोरी खाद सहित डुप्लीकेट बलवान डीएपी बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया था, फिर भी आज तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होना भ्रष्टाचार को साबित करता है।


