धमतरी

पुराना शेड तोडऩे की बात पर कांग्रेस-भाजपा में ठनी
03-Mar-2022 4:29 PM
पुराना शेड तोडऩे की बात पर कांग्रेस-भाजपा में ठनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 मार्च।
नगर में सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बनवाये गये पक्के शेड को तोडक़र उस जगह पर नई दुकानें बनवाने की तैयारी हो रही थी, लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद काम रुकवा दिया गया है। जिससे कांग्रेस के एकतरफा बहुमत वाली परिषद के निर्णय पर सवालिया निशान लग गया है।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत कुरूद नया बाज़ार में करीब डेढ़ दशक पहले तत्कालीन अध्यक्ष निरंजन सिन्हा के कार्यकाल में लाखों की लागत से गोदाम, चबूतरा युक्त पक्का शेड बनवाया गया था ताकि फुटकर सब्जी विक्रेता के काम आ सके, लेकिन विगत वर्षों में देखा गया है कि तमाम कोशिशों के बाद भी दुकानदार शेड की बजाय सडक़ किनारे दुकान लगा रहे हैं।

आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही परिषद ने निकाय की आय बढ़ाने उनमें से एक शेड को तोड़ नई दुकानें बनवाने का फैसला लिया। बुधवार को जब जेसीबी की मदद से शेड तोडऩे की कोशिश की जा रही थी, तभी नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने हंगामा खड़ा कर दिया।  विरोध बढ़ता देख सीएमओ ने काम रुकवा दिया।

परिषद के फैसले पर रोक लगाने को अपनी जीत बताते हुए नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली निकाय मनमानी पर उतारू है, भाजपा ने बीते दो दशक में जो विकास किया है, उसकी बराबरी करने के बजाय मजबूत संपत्तियों को जर्जर बता तोड़ा जा रहा है।

उन्होंने इस मुद्दे पर हुई परिषद बैठक का हवाला देते हुए दावा किया कि सर्व सुविधायुक्त शेड को तोडक़र वहां शापिंग काम्प्लेक्स बनवाने के पक्ष में कुछ कांग्रेसी पार्षद भी नहीं थे, जिन्हें संगठन के एक आला नेता से कहलवा कर चुप कराया गया है।

इस संबंध में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि भाजपा के राज में जितना अधिक काम उतना अधिक दाम की नीति के तहत कमीशनखोरी के लिए ही विकास कराया गया, पंद्रह साल काबिज रहने के बाद भी प्रस्तावित शेड को आंबटित नहीं किया गया था, हमने अनुपयोगी पड़े चबूतरे को तोड़ दस बेरोजगारों को दुकान बनाकर देने का निर्णय लिया है, इसमें क्या ग़लत है ?


अन्य पोस्ट