धमतरी
कुरुद, 3 मार्च। कोविड 19 की वैश्विक आपदा की चपेट में कुरुद तहसील में कोरोना से मृत हुए कुल 178 लोगों के परिवारों को 50 हज़ार प्रति व्यक्ति के औसत से कुल 89 लाख रुपये का चेक जारी किया है।
कुरुद तहसीलदार तारसिंग खरे से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से मृत्यु होने वाले व्यक्ति के परिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की थी, जिस पर अमल करते हुए राजस्व विभाग ने कुरुद तहसील के 178 लोगों के परिवारों को 50 हज़ार प्रति व्यक्ति के औसत से कुल 89 लाख रुपये विभिन्न बैंकों के माध्यम से उनके खाते में भेजा जा रहा है, जिसके तहत 2 मार्च को 38 परिवारों के लिए 19 लाख रूपये का चेक पंजाब नेशनल बैंक कुरुद शाखा को भेजा गया है ताकि तत्काल प्रभावित परिवार के खाते में भेज सके। तहसीलदार श्री खरे ने सभी प्रभावित परिवारों से आगाह किया है कि सहायता राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है।
किसी भी बिचौलिए को किसी भी तरह की राशि देने की जरूरत नहीं है, यदि इस हेतु किसी भी मध्यस्थ द्वारा किसी भी तरह के राशि की मांग की जाती है तो तत्काल सूचित करें।


