धमतरी

ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा- डॉ. लक्ष्मी
03-Mar-2022 3:33 PM
ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा- डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च। 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नगरी में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, गगन नाहटा समाज सेवक नगरी, सतीश प्रकाश सिंह उपस्थित थे।

सर्वप्रथम शिव ध्वजारोहण विधायक के करकमलों से किया गया। तत्पश्चात 12 लिंगम शिव दर्शन आकर्षक झांकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिव पूजन अर्चन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। फिर सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के बहनों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं फूल माला के द्वारा किया गया। संस्था की यदु बहन द्वारा स्वागत गान किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. ध्रुव ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। आज नशाखोरी एक सामाजिक अभिशाप बन गया है, जिसमें पडक़र व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो रहा है। ब्रम्हाकुमारीयों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जो कि इस दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है। फिर संस्था के ब्रह्माकुमार पितांबर भाई ने शिव महिमा गाकर सभी को ओतप्रोत कर दिया।  तत्पश्चात श्रवण मरकाम ने कहा कि ब्रम्हाकुमारीयों ने संसार को एक सूत्र में बांधने का काम किया है इनके विश्व परिवर्तन में समर्पित सेवाओं को मैंने महसूस किया है वास्तव में काफी सम्माननीय कदम है। फिर पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह  ने सभी को शिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि भले हम सब का कार्यक्षेत्र भिन्न-भिन्न है परंतु इस संस्था में आकर हमें शांति प्रेम आनंद उत्साह और भाईचारे की अनुभूति होती है, जब भी ईश्वरीय आमंत्रण मिलता है, मैं सहज स्वीकार करते हुए शामिल हो जाती हूं। मुझे यहां ईश्वरीय आनंद की प्राप्ति होती है।

नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला ने कहा कि महाशिवरात्रि देवों के देव महादेव अर्थात शिव जी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। शिव भक्त व्रत उपवास रखते हुए पूजन अर्चन कर शिव जी से वरदान और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी तारतम्य में दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ने कहा कि मैं इस संस्था से काफी लंबे समय से जुड़ी हुई हूं, सामाजिक कार्यों के साथ-साथ आध्यात्मिकता में बड़ी रूचि है मुझे जब भी अवसर मिलता है ईश्वरीय कार्यों में पूर्ण सहयोग देती हूं।

आगे संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने महाशिवरात्रि का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतवर्ष में चारों तरफ शिव की आराधना की जाती है। शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है, इस दिन शिवलिंग पर भांग धतूरा बेल पत्र आदि जैसे फूल अर्पित करते हैं।

इसी तरह हम अपने जीवन के विकारों रूपी दुर्गुणों को ईश्वर में अर्पित कर दे तो हमारा जीवन शांत सुखी व पवित्र बन जाएगा आगे शिवरात्रि को स्पष्ट करते हुए कहा कि शिव के साथ रात्रि शब्द इस कलयुग की अज्ञानता अंधकार का प्रतीक है इस समय परमात्मा स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर ज्ञान की ज्योत जगा कर मानव जीवन के अंधकार अज्ञानता को दूर करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी निशा बहन ने किया। कार्यक्रम की सफलता में संस्था के भाई बहनों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। कार्यक्रम अंत में संस्था के ब्रह्माकुमार नंद भाई ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट