धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 मार्च। कुरुद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गौण खनिज का धड़ल्ले से जारी अवैध उत्खनन और संचालन में रोक लगाने की मांग करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने कुरुद राजिम मार्ग में चक्का जाम कर दिया ।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम मौरीकला के सैकड़ों लोग महाशिवरात्रि के दिन सडक़ पर उतर आए, जिससे कुलेश्वर महादेव मंदिर राजिम जाने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे रहे।
रोहित साहु, रिकेश निषाद, सांवत, लीलाराम, बिमल, भीषम , रामगुलाल, कांशीराम साहु आदि प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ नेताओं की शह पर गांवों से गिट्टी,मूरुम और रेत का उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे गांवों में पर्यावरण की सेहत बिगड़ रही है, फिज़ा में धूल और जमीं में जलश्रोत सुखने लगें हैं, एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर खदानों में हो रही अनाप-शनाप खुदाइ से भूमिगत जलस्तर तेजी से नीचे उतर रहा है और हमें पेयजल की उपलब्धता के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार नेता और अफसर जेब भरने में लगे हैं। मौरीकला वासियों ने सरपंच पर खदान ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उसे धारा 40 के तहत बर्खास्त करने की मांग उठाई, मौके पर पहुंचे कुरुद तहसीलदार ने जैसे तैसे ग्रामीणों को मना-बुझा चक्का जाम खत्म कराया । तब कहीं जाकर लोग शिवरात्रि मेला देखने जा पाऐ। प्रदर्शन करने वालों में घनश्याम साहु, महेन्द्र , यादराम, शिवकुमार, रामबरण, रामकुमार, निर्मला बाई, वीणा , जानु , पुष्पा , कुंती , रमला , संतोषी , शैलेन्द्री , तामेशवरी ,दुलारी, धनेशवरी, गीता, मालवंतीन साहु, सोमनाथ, बीरम बाईं, मिलावन, शंकर, कृष्णा निषाद, बिंदाबाई यादव, नंदनी, अहिल्या नेताम आदि ग्रामीण शामिल थे।


