धमतरी

खेल से अनुशासन और धैर्य का संचार-मरकाम
01-Mar-2022 4:32 PM
खेल से अनुशासन और धैर्य का संचार-मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 मार्च।
नव युवा बिरगुड़ी द्वारा एक दिवसीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के  पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा थे। उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल की प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल में आयोजित कर इसे पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया गया है वो सराहनीय है। इससे इस खेल को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने कहा कि खेल से अनुशासन और धैर्य का संचार होता है।

सभी अतिथियों का स्वागत नव युवा पुष्कर नाग, हरलाल नाग, खोरबाहर्रा ललित गौर, सेवक राम गौर,गोवर्धन नाग,जितेंद्र नाग, टोकेश्वर गौर, गुलाब निषाद, वाम देव नाग, हरिकीर्तन नाग, विजय नाग आदि ने किया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय जनतापार्टी जिला धमतरी के जिला महामंत्री प्रकाश बैस,भाजपा मंडल बेलर के अध्यक्ष अकबर कश्यप, मोहन पुजारी,मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, सरपंच अनिता मरकाम, उपसरपंच राजेश कश्यप, मोहित जैन, दिनेश मरकाम, गिरधारी आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट