धमतरी
सिहावा विधायक के प्रयास से मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय मंजूरी
01-Mar-2022 4:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 1 मार्च। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रयास से सिलियारी डायवर्सन और फुटहामुड़ा नहर निर्माण कार्य होने से नगरी तहसील के कुकरेल क्षेत्र सहित मगरलोड एवं धमतरी तहसील के 22 गांवों के 1940 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। .कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंध संभाग रूद्री, कोड-38 एके पलाडिय़ा से मिली जानकारी के मुताबिक सिलियारी डायवर्सन एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण कार्य पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से बंद था।
विधायक डॉ. ध्रुव के प्रयास से इसे वर्ष 2021 में नाबार्ड के 27 वें चरण में 73.93 करोड़ रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। नाबार्ड के 27 वें चरण में ऋण मिलने के बाद फुटहामुड़ा नहर के शेष कार्य 18.99 किलोमीटर मुख्य नहर एवं 18.60 किलोमीटर लंबी लघु नहर (5 नं.) का निर्माण कार्य पूरा होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


