धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 1 मार्च। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार कुरुद ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्यामाचरण शुक्ल की जयंती को कृषक दिवस के रुप मनाया गया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद जनपद अंतर्गत ग्राम कुहकुहा, सिरसिदा, चारभाटा, गुदगुदा, भैंसमुंडी आदि गांवों में जाकर कांग्रेसी नेताओं ने स्व.शुक्ल को श्रद्धांजलि देकर कृषक दिवस मनाया व उनके द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि श्यामा चरण जी छत्तीसगढ़ के अनमोल रत्न थे।उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के हित में विशेष कार्य किया। उनके द्वारा सिंचाई के लिए बनवाये गये बांध और नहरों की वजह से छत्तीसगढ़ धान का कटोरा बना हुआ है, गांधीवादी व सादगी के प्रतीक महान व्यक्तित्व के धनी श्री शुक्ल को आज पुरे प्रदेश में श्रद्धांजलि दी जा रही है ।
इस अवसर पर राजकुमारी दीवान, लक्ष्मीकांता साहू, हेमंत साहू, घनश्याम चन्द्राकर, जानसिंग यादव, योगेश साहू, तुलसी साहू, रुपेश निर्मलकर, घनश्याम साहू आदि कांग्रेसी उपस्थिति थे।


