धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 मार्च। महाशिवरात्रि के दिन बोल बम सेवा समिति सदस्यों और शिवभक्तों का जत्था कुरुद से पदयात्रा कर राजिम पहुंच त्रिवेणी संगम में स्नान कर बाबा कुलेश्वर महादेव और पार्वती का दर्शन कर मनोकामना के लिए प्रार्थना की।
राजिम मेला के अंतिम दिवस मंगलवार को शिवरात्रि मनाने अपने साथियों के संग पैदल राजिम गये बोल-बम सेवा समिति प्रमुख भानु चन्द्राकर ने बताया कि हम सभी ने अपने अराध्य भोलेनाथ का दर्शन किया, पदयात्रा करने में असमर्थ कुछ साथियों ने मोटर सायकल का सहारा लिया।
समिति के नंद आमदे, कमल शर्मा, भारत साहु, किशोर यादव, प्रभात बैस , सदस्यों में सुनील चन्द्राकर, बल्ला साहु, विष्णु , सत्यम चन्द्राकर, गालों रतलानी, प्रकाश ढीमर, तुलाराम चन्द्राकर, कैलाश साहु, संतोष साहु, सौरभ, राकेश, हरीश आदि शिवभक्तों ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर कुलेश्वर महादेव से अपने परिवार, क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों के सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की।


