धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 फरवरी। राज्य स्तरीय ओपेन युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का तीन सेटों वाले फाइनल मैच को दो-एक से जीतकर भिलाई के आयुष मखीजा और वेंकटेश प्रसाद की जोड़ी ने प्रतियोगिता व प्रथम इनाम 31,000 अपने नाम की। रायपुर के आदित्य दास और हर्षित ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे।
बैडमिंटन बॉयस क्लब कुरूद के तत्वावधान में अटल बिहारी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें भिलाई ने बाजी मारी, द्वितीय पुरस्कार 21000 रु रायपुर ने जीता, विक्रांत और एमवी अभिषेक को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए और कप, आदित्य दास को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के तौर पर 7000 रु ईनाम दिया गया। दो दिन तक चले स्पर्धा में कुरूद, रायपुर, भिलाई, बालोद, महासमुंद, पाटन, चरौदा, धमतरी, रुद्री के खिलाडिय़ों ने अपना दम दिखाया। उम्र बंधन न होने के कारण 10 से 64 वर्ष तक के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
समापन समारोह में कलेक्टर पीएस एल्मा, पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, सभापति मनीष साहू, सीएमओ श्री खाड़े, मिलर्स विजय केला बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में धमतरी से आये 75 वर्षीय रेफरी भारत सोनी, थनेन्द्र साहू, अभिषेक सिंह, दिनेश केला, चंदन केला, होमन साहू, प्रशन्ना नायडू, सचिन, राहुल बागे, अवनीश तिवारी, हरीश केला, अशोक बजाज, विनय अग्रवाल, वकार खान, होमेन्द्र बैस, वासु यादव , खनक, सिद्धि साहू, अभिषेक ,हिमांशु, मोंटू, रूपनारायण, प्रत्युष आदि का योगदान रहा।


