धमतरी
नगरी, 27 फरवरी । पोलियो दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नगरी के आंंगन बाड़ी केन्द्र चुरियारा पारा में पोलियो क़ी दवा पिलाई गई।भारत सन 2017 से पोलियो मुक्त है। लेकिन पड़ोसी देशों में यह अभी भी है।इसके लौटने की आशंका की दृष्टि कोण से पुरे भारत वर्ष में 27 फरवरी को पोलियो दिवस के अवसर पर शुन्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का आयोजन किया गया। जिसमें पालकों ने आपने बच्चों को जिम्मेदारी पुर्वक पोलियो की दवा पिलवाई।
किन्हीं कारणों से पोलियो की खुराक लेने से छुटे हुए बच्चों को दुसरे दिन घरों में जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन नरेश छेदैहा, वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल नगरी के आरएचओ नीरेंद्र कुमार साहु, मितानिन द्रौपति निषाद व भुनेश्वरी निषाद,आंगनबाड़ी की सहायिका शशि प्रभा ठाकुर,दीनदयाल सरपा आदि उपस्थित थे।


