धमतरी

पल्स पोलियो अभियान में जनप्रतिनिधियों ने किया सहयोग
27-Feb-2022 3:48 PM
पल्स पोलियो अभियान में जनप्रतिनिधियों ने किया सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  27 फरवरी । 
पल्स पोलियो अभियान के तहत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो मुक्त खुराक दिया गया।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 फरवरी को नगर के विभिन्न वार्डों में स्टाल लगाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। पांच जनपथ में वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने  23 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का  शुभारंभ किया।

वार्ड के वरिष्ठ नागरिक केजुराम चन्द्राकर, मोहन दाऊ, संतोष चन्द्राकर, सुरेश बैस , हेमंत सोनी, विष्णु चन्द्राकर, दीनेश चन्द्राकर, प्रकाश बैस, कन्हैया सिन्हा, नोहर साहु, नरेश दिवान, किसुन कंवर, टीकेश्वर बैस  आगनंबाडी कार्यकर्ता सुनीता चन्द्राकर, सहायिका अनिता बैस, मितानिन दीपमाला यादव के सहयोग से वार्ड क्रमांक 5 में 207 बच्चों को पोलियों ड्राप दिया गया ।

इसी तरह जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नारी के अंतर्गत ग्राम भैंसमुंडी कोकड़ी नारी में प्लस पोलियो अभियान का आगाज किया, बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि भारत पोलियो की बीमारी से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो के मरीज मिलने के कारण एहतियात के तौर पर भारत सरकार द्वारा हर वर्ष प्लस पोलियो अभियान का आयोजन किया जाता है।
 


अन्य पोस्ट