धमतरी

राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में कलेक्टर ने पूर्व नपं अध्यक्ष को दो सेटों में हराया
27-Feb-2022 3:01 PM
राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में कलेक्टर ने पूर्व नपं अध्यक्ष को दो सेटों में हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 फरवरी ।  
दो दिवसीय राज्य स्तरीय एफिलीटेड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन 56 टीमों ने 28 मैच खेला, इन्हीं में से एक मैच में धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने अपने सहयोगी अधिकारी के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर एवं प्रसन्ना नायडू को सीधे सेटों में 21-16,21-12 से हराकर अपने फिटनेस का नजारा दिखाया।

 कुरुद के अटल बिहारी स्टेडियम मेंं बैडमिंटन बॉयस क्लब के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ 26 फरवरी को जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, ज्योति चन्द्राकार, नपं उपाध्यक्ष मंजू साहू, सभापति मनीष साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा के करकमलों से हुआ।

मौके पर नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर में खेल सुविधाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की, उन्होंने कुरुद में जल्द ही 23 लाख की लागत से तीन और बैडमिंटन कोर्ट बनवाने की घोषणा की। प्रथम दिवस देर रात तक 21 के 3 सेट में 28 मैच खेले गए, जिसमें इंटरनेशनल प्लेयर वेंकट प्रसाद गौरव, सहित गतवर्ष के विजेताा विक्रांत,64 वर्षीय विरेन्द्र सोनी, सहित 17 राष्ट्रीय टीमों के साथ 8-10 वर्ष के खनक, सिद्धी, रुद्र और खनक ने भी हिस्सा लिया। आयोजन समिति से जुड़े अशोक बजाज, अवनीश तिवारी, दिनेश केला, होमन साहू, हरीश केला,प्रसन्ना नायडू,विनय अग्रवाल,चंदन केला, अभिषेक सिंह, धनेंद्र साहू, सचिन, राहुल बागे सहित खेलप्रेमी नागरिक पुरे उत्साह के साथ दूसरे दिन के मैचों को सफल बनाने में जुटे हैं।  ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 31000 व प्रतीक चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार 21000, तृतीय पुरस्कार 11000 व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 7100 रुपए नगद व प्रतिक चिन्ह दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट