धमतरी

तहसील पटवारी संघ चुनाव, कुरूद के डोमन व भखारा के हेमंत अध्यक्ष
23-Feb-2022 4:59 PM
तहसील पटवारी संघ चुनाव, कुरूद के डोमन व भखारा के हेमंत अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 फरवरी । 
कुरुद एवं भखारा तहसील के राजस्व पटवारी संघ का चुनाव हुआ जिसमें कुरुद तहसील के लिए डोमन प्रकाश बंजारे एवं हेमंत चंद्राकर भखारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

मंगलवार को आदिवासी समाज भवन में प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार आगामी 3 वर्षीय कार्यकाल के लिए आयोजित तहसील पटवारी संघ के चुनाव कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री जीवराखन कश्यप की विशेष  उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी जिला अध्यक्ष बिरेन्द्र बैस एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी वेदनाथ चंद्राकर ने उपस्थित पटवारियों से रायशुमारी कर आम सहमति से अध्यक्ष चुनने की सलाह दी, लेकिन बात नहीं बनी तो मतदान कराया गयाा। लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए सदस्यों ने वोट डालकर नये अध्यक्ष का चुनाव किया राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा कुरूद के अध्यक्ष डोमन प्रकाश बंजारे पटवारी हल्का नंबर 25 मुख्यालय चरमुडिय़ा को घोषित किया गया इसी प्रकार भखारा तहसील अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर पटवारी हल्का नंबर 20 मुख्यालय सिहाद को निर्वाचित घोषित किया गया।

अन्य पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष  बंजारे एवं श्री चन्द्राकार ने चुनाव अधिकारी एवं साथी पटवारियों का आभर जताते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेश चंद्राकर, पालसिंह, भूपेंद्र कुमार, बलदेव राम,  कलमकार, लालजी, लीलेश कुमार,अमित ठाकुर, देवेंद्र कुमार, खोवाराम साहू, लक्ष्मण नरेटी, संगीता साहू, देवेंद्र साहू, देवेंद्र नेताम, लोकेश निर्मलकर, टिकेन्द्र कुमार, बिशन लाल आदि पटवारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट