धमतरी

खाद की किल्लत, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
22-Feb-2022 4:16 PM
खाद की किल्लत, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 फरवरी ।
बाजार में खाद-बीज की किल्लत, असमय बरसात से हुए फ़सल नुकसान की छतिपूर्ति, नक़ली   उर्वरक एवं कीटनाशक की बिक्री में रोक लगाने की मांग करते हुए भारतीय किसान संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
  गांव चलो अभियान के तहत कुरूद ब्लाक के ग्राम उमरदा मैं भारतीय किसान संघ की बैठक रखी गई, जिसमें कमरौद परसपानी परखंदा गाड़ाडीह नवागांव के किसान सम्मिलित हुए, बैठक में 6 माह पूर्व नकली खाद के संबंध में अबतक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजग़ी जताई।

25 से 27 अगस्त तक भोपाल में आयोजित भारतीय किसान संघ की राष्ट्रीय अधिवेशन में जाने पर चर्चा किया गया, कृषि उपज मंडी कुरूद में कांटा धान भरने व हेमाली चार्ज के नाम पर किसानों से अनाप-शनाप वसूली की शिकायत पर भी मंडी सचिव कोई कार्रवाई नहीं कर रहे, इस पर भी चर्चा किया गया। वेस्टेज प्लास्टिक के कचरे खेतों में जाकर नुकसान कर रहे हैं इस बात पर भी किसानों ने चिंता जताई, विगत दिनों हुई अकस्मिक वर्षा से दलहन तिलहन की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि आज तक नहीं मिलने के संबंध में चर्चा कर प्रशासन का ध्यान खींचा गया।

कुछ समय पहले कुरुद क्षेत्र में नक़ली उर्वरक बेचने का मामला उजागर हुआ था, जिसके आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसानों ने कलेक्टर धमतरी से मिलने एवं समाधान नहीं होने पर 4 मार्च को कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, इसके अलावा नकली खाद बीज की विक्रय में रोक लगा सहीं दाम पर सहीं खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।

इस मौके पर 4 मार्च को भारतीय किसान संघ की स्थापना दिवस मनाने का फैसला लिया गया। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर उपाध्यक्ष काशीराम कंवर, अवध साहू, प्रदीप चंद्राकर, तुलसीराम पटेल, जगदीश चंद्राकर, रमन साहू, अशोक साहू, वीरेंद्र साहू, आदि उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट