धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 फरवरी । कुरुद थाना के बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोड़ापार में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने छापा मारकर 43 हजार नगद सहित दस जुआरियों को ताश पत्ती सहित पकडऩे में सफलता पाई है।
मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बिरेझर पुलिस ने शनिवार रात को कोड़ापार नहर किनारे खेत में चल रहे जुआ फड़ में रेड मारी ज़हां रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग जिले के दो दर्जन से अधिक जुआरी बावनपरी का खेल में दांव लगा रहे थे। नौ सदस्यों वाली पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दस जुआरियों को पकड़ा उनके पास से 43080 रूपये नगद एंव ताशपत्ती बरामद किया गया । चौकी प्रभारी शांता लकड़ ने बताया कि सडक से दो किलोमीटर भीतर पैदल जाकर जुआ फड़ में छापा मारकर दस जुआरियों को पकड़ा गया, अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने सभी जुआरियो के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पकड़े गए जुआरियों में गोबरा नवापारा थाना के
रवि टंडन, यशवंत देवांगन, राकेश प्रजापति, रेमन दास बंजारे, खेलनदास जांगड़े, राजिम के अभिषेक जैन,कबीर साहू सिंधौरी, भिलाई के विकाश शर्मा, महासमुंद के देवेश यदु अटंग-कुरूद के महेन्द्र चन्द्राकर शामिल हैं।


