धमतरी

स्काउट गाइड्स के पदाधिकारियों ने ली शपथ
17-Feb-2022 5:17 PM
स्काउट गाइड्स के पदाधिकारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरूद, 17 फरवरी ।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ब्लॉक इकाई कुरूद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा की शपथ ली।
बीआरसीसी भवन कुरूद में हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर  एवं अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने की भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश शर्मा और 6 उपाध्यक्ष वेदनाथ चंद्राकर, राजेश पांडे, मंजू लता साहू, मनीष साहू, मिथलेश सिन्हा और वीणा खत्री सहित अरुणा नेताम ,धनंजय ठाकुर, सुशीला निर्मलकर, श्रवण साहू ,संजय साहू ,डीके साहू ने स्काउट के झंडे पर हाथ रखकर देश और समाज सेवा की शपथ ली ।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि विगत 15 वर्षों के पश्चात स्काउट्स गाइड्स का मतदान प्रक्रिया से चुनाव हुआ ,जबकि इससे पहले कुछ ही लोग बैठकर अध्यक्ष का मनोनयन कर लेते थे। अध्यक्षता कर रहे भानु चंद्राकर ने कहा कि आज स्काउट गाइड को पहली बार एक जुझारू अध्यक्ष मिला है और वह अपने कार्य कुशलता से स्काउट गाइड का नाम रोशन करेंगे। पार्षद मनीष साहू ने कहा कि स्काउट गाइड सेवा का पर्याय है, इससे जुडक़र युवाओं में देश प्रेम और सेवा भावना जागेगी। विनोद गोस्वामी, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव आदि अतिथियों ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर बीईओ एफएम कोया सहित शिक्षक -शिक्षिका सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट