धमतरी

पीएचई द्वारा कराए गए जल-जीवन मिशन के कार्यों से जनप्रतिनिधि असंतुष्ट
17-Feb-2022 5:17 PM
पीएचई द्वारा कराए गए जल-जीवन मिशन के कार्यों से जनप्रतिनिधि असंतुष्ट

जनपद में हुई सामान्य सभा की बैठक में उठा मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 17 फरवरी।
जनपद पंचायत कुरुद की सामान्य सभा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आंगनबाड़ी भवनों की जर्जर स्थिति सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर प्रस्ताव पारित किया गया।
जनपद पंचायत के सभागार में अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अध्यक्षता में हुई सामान्य सभा की बैठक में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु राशि 25000 रुपये व्यय किये जाने का प्रावधान बताया। जिस हेतु 1 मार्च 2022 को मु.मं. कन्या विवाह आयोजन कुरुद विकासखंड में करने की बात कही।इसमें अधिक से अधिक जोडे का विवाह कराने  सदस्यो से अपील की गई है। बैठक में उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने जनपद क्षेत्र में द्वारा विगत 10 वर्ष में बने आंगनबाडी भवनो की जर्जर हालत का मुद्दा उठाते हुए  आरईएस विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी,जनपद सदस्य थानूराम साहू ने आंगनबाड़ी केंद्रो में शासन द्वारा संचालित योजनाओ की स्पष्ट जानकरी दिवाल लेखन के माध्यम से कराने की मांग रखी। बैठक में वन विभाग में खारून नदी किनारे कराये गये वृक्षारोपण कार्य की मजदूरी   9 माह से लंबित होने पर नाराजगी जताई गई। इसके अलावा क्षेत्र में चल रहे वैध एवं अवैध कोयला भठ्ठो की जानकारी वन परिक्षेत्राधिकारी से अगली बैठक में प्रस्तुत  करने निर्देशित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के संबंध में चर्चा करते हुए सदस्यों ने बताया कि ग्राम दरबा, कचना, मडेली, गातापार, जी-जामगांव, भेण्डरा, पचपेडी, तर्रागोंदी, रामपुर, सिलौटी, भुसरेंगा में रनिंग वाटर, सप्लाई नहीं हो रही है। इस पर पीएचई के अधिकारी को इन सभी पंचायतों में  टुल्लू पंप लगाने का निर्देश दिया गया।

उद्यानिकी विभाग को जनपद परिसर में ‘गार्डनिंग कार्य’ करने, खाद्य विभाग को राशन कार्ड निर्माण में हो रहे अनियमितता पर रोक लगाने निर्देशित किया गया। जनशिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद पदाधिकारियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल-जीवन मिशन के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता ठीक रखने, एवं जनप्रतिनिधियों के साथ  निरीक्षण करने हेतु टीम गठित करने एसडीओ को निर्देश दिए गए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी,को 3 वर्ष पुरानी सभी शाला प्रबंधन समिति की जगह नई समिति का गठन करने कहा गया, शिक्षक, सहायक शिक्षक पंचायत, व्याख्याता पदोन्नति में पदस्थ संकुल एवं ब्लाक स्तर पर शासन के नियमानुसार पदोन्नति में करने निर्णय पारित किया गया, खंड स्तर में स्थान रिक्त नही होने पर ही जिला के अंतर्गत  किया जायेगा । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा योजना अंतर्गत लेबर बजट वर्ष 2022-23 के लिए कार्य संख्या 1510 राशि 4616.24 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया.। जनपद पंचायत विकास योजना वर्ष 2022-23 अंतर्गत पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य विषयों पर कार्यो का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।

धरमपाल साहू, परमेश्वरी साहू, कांति साहू, रविन्द्र साहू, थनेश्वरी साहू, पदमा साहू, हंसकुमारी सिन्हा, पुरुषोत्तम सिन्हा सीईओ सत्यनारायण वर्मा, आरएन.ताम्रकर, बीडी. दीवान, संतासिंह ठाकुर आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट