धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 फरवरी । दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत दो नाबालिग लड़कियों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 20 अक्टूबर 2021 को धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
सिहावा पुलिस ने जांच के दौरान नाबालिग अपहृताओं को बरामद कर पूछताछ किया। जिस पर फेसबुक फ्रेंड आरोपी विकास सोनी निवासी सेवड़ा दतिया इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा फोन कर नगरी बस स्टैण्ड बुलाकर नगरी से रायपुर ले जाना रेल्वे स्टेशन के पास लॉज में रूकना व दूसरे दिन रायपुर से इंदौर ट्रेन से ले जाकर पीथमपुर जिला धार मध्य प्रदेश जीवन ज्योति कालोनी के किराये के मकान में रखना व अपने चचेरे भाई के साथ अलग-अलग अपहृताओं के साथ रेप करना बताने पर दीगर प्रांत के आरोपी विकास सोनी (23) सेवड़ा वार्ड 08 अनुपगंज मोहल्ला थाना सेवड़ा जिला दतिया मप्र, अमन सोनी कांशीराम कालोनी उरई थाना उरई जिला जालौन उप्र का पता कर 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से आरोपियोंं को रिमांड पर लिया गया है ।


