धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 फरवरी। सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के द्वारा बीआरसीसी भवन नगरी में दिवंगत परिवार स्वर्गीय योगेश्वर कुमार की पत्नी दुलारी बाई ध्रुव को संवेदना पुष्प राशि के रूप में 40 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
मीडिया प्रभारी गजानंद सोन ने बताया कि इसके पूर्व में भी दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए संवेदना पुष्प राशि दिया गया। इसी क्रम में स्व. योगेश्वर ध्रुव की पत्नी को बीईओ और बीआरसीसी की उपस्थिति में संवेदना पुष्प राशि प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुलारी बाई, विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बालमुकुंद साहू थे।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष एसबी मिर्जा ने स्वर्गीय योगेश्वर के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बीईओ को अन्य संस्था में संलग्न शिक्षकों को मूल शाला में भेजने एवं माह दिसंबर के वेतन जल्द भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा दिया और दिवंगत परिवार को सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा दिए जाने वाले संवेदना पुष्प राशि की सराहना की। कार्यक्रम में दिवंगत शिक्षक की पत्नी ने सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी के द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश, महामंत्री पीयूष साहू, कोषाध्यक्ष चंपेश्वर साहू, अंकेक्षक अनिल कुमार साहू और फेडरेशन के सक्रिय सदस्य कमलेश चंद्राकर, संतोष बांधव, सुरेंद्र ठाकुर, चमन लाल सोनवानी, छनीता साहू महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, अंजली यदुराज, संकुल अध्यक्ष देवी राम निषाद, बसंत कुमार साहू, हुलाश सूर्याकर, दीपक कुमार साहू, रुपेश कुमार सिन्हा, रुपेंद्र कुमार साहू एवं दिवंगत शिक्षक की मां देवकी बाई ,पुत्र तोरण लाल,खिलेश्वर, पुत्री कुमारी पुजा,जीजा नंदलाल ध्रुव,उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत शिक्षक स्व. योगेश्वर व स्व. ज्ञानेन्द्र साहू व्याख्याता को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव भागवत राम साहू द्वारा किया गया।


