धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 फरवरी । राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल में नगर पंचायत कुरूद से 4 मोतियाबिंद मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी डॉ. क्षितिज साहू द्वारा मरीजों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू एस नवरत्न के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय धमतरी भेजा गया।
विदित हो कि कोरोनकाल के बाद विगत एक माह से मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद था, अब चूंकि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पुन: मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत जिला चिकित्सालय धमतरी में प्रतिदिन ऑपरेशन किया जा रहा है।
जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. जे एस खालसा के दिशा निर्देश में इसकी शुरुआत की जा चुकी है। इसी उद्देश्य से विकासखंड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. क्षितिज साहू ने नेत्रदान को बढ़ाने आए हुए मरीजों को जनजागरूकता लाने कहा गया। क्षेत्र के लोगों से आँखों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल नजदीक अस्पताल में नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी से परामर्श करवाने अपील की है। इस अवसर पर मितानिन मंजू साहू एवं वाहन चालक केशव वर्मा भी उपस्थित थे।


