धमतरी

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर एमपी से गिरफ्तार
11-Feb-2022 1:11 PM
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 फरवरी।
लाखों की ठगी कर फरार शुष्क इंडिया चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया है।  इस मामले में 11 आरोपी हैं, जिसमें पूर्व में मेन डायरेक्टर सहित दो आरोपी भी पकड़े जा चुके हैं, ये तीसरा आरोपी पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा चिटफंड मामलों के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल को दीगर प्रांत पुलिस टीम भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  थाना प्रभारियों द्वारा चिटफंड कंपनी के फरार आरोपियों के संबंध में लगातार पतासाजी कर जानकारी जुटाई जा रही है।

जिले के कई निवेशकों के लाखों रूपये चिटफंड कम्पनी में जमा कराकर डायरेक्टर फरार हुये हैं, जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स प्रा.लि. कम्पनी के डायरेक्टर महेन्द्र नरवरिया को धमतरी पुलिस द्वारा उज्जैन (म.प्र.)से कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

चिटफंड को लेकर थाना कोतवाली में आवेदक रघुराम यादव (47)डोंगाडुला द्वारा द्वारा वर्ष 2018 को लिखित शिकायत दिया गया था, जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स प्रा.लि. चिटफंड कम्पनी में एक लाख दस हजार रूपये निवेश किया गया था।  इसमें कुल 11 आरोपी हैं, जिसमें पूर्व  में मेन डायरेक्टर सहित दो आरोपी भी पकड़े जा चुके हैं, ये तीसरा आरोपी पकड़ा गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी महेन्द्र नरवरिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट