धमतरी

आमदी में आईटीआई खोलने सीएम से मिली विधायक
08-Feb-2022 4:37 PM
आमदी में आईटीआई खोलने सीएम से मिली विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 फरवरी । 
धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनहित मुद्दों एवं विभिन्न ऐसे कार्य जिनकी महती आवश्यकता है, उसको ध्यान रखते हुए क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निर्माण कार्यों के संबंध में पत्र सौंपकर विस्तृत चर्चा किए।

विधायक रंजना साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल जो कि वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालित है, महाविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि पर भवन निर्माण की मांग की करते हुए शहीद ग्रामों में शहीदों की स्मृति के लिए प्रवेश द्वार बनाने की मांग की, जिसमें ग्राम गागरा, ग्राम सांकरा, ग्राम बरबांधा ग्राम पंचायत अरौद (डु), ग्राम विश्रामपुरी ग्राम पंचायत तुमराबहार के हुए शहीदों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की मांग की।

साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत आमदी में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नहीं होने के कारण समस्याओं को बताते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को तकनीकी तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण हेतु अन्यत्र जिले के आई टी आई में प्रवेश लेना पड़ता है, जिसके लिए जिसमें नगर पंचायत आमदी में आईटीआई खोलने एवं नगर पंचायत में हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाईपास सडक़ बनाने की मांग करते हुए बात रखी, वहीं विधायक ने डुबान रहवासियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि मुख्य शहर एवं जिला धमतरी से अधिक दूरी होने के कारण शहर में आवश्यक कार्य, अस्पताल की सुविधा एवं अन्य कार्यों के लिए निरंतर डुबान वासियों को धमतरी शहर आना पड़ता है, क्योंकि इनका क्षेत्र वनांचल होने के कारण जंगली जानवरों का भय एवं रात्रि में आवागमन कि उचित सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इनके लिए धमतरी शहर में रात्रि विश्राम की व्यवस्था अत्यंत आवश्यकता है इसलिए डुबान वासियों की सुविधा के लिए भवन निर्माण की मांग की।

विधायक ने धमतरी क्षेत्र के संबंध में मुख्यमंत्री से आगे कहा कि ओबीसी छात्रावास की सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि धमतरी विकासखंड ओबीसी बाहुल्य इलाका है, जिसमें गरीब तबके के विभिन्न ओबीसी छात्रा-छात्राएं अध्यापन कार्यों के लिए धमतरी शहर में किराए के भवनों में रहते है, इनके लिए ओबीसी बालक बालिका छात्रावास की अति आवश्यकता है, जिसके लिए छात्रावास भवन निर्माण की मांग की एवं शहरी सीमा की सडक़ों में ड्रेन टू ड्रेन डामरीकरण के सम्बंध में बताते हुए कहा कि सीमा से लगे सडक़ अर्जुनी चौक से बस स्टैंड, रत्नाबांधा चौक से कॉलेज मोड़, रत्नाबांधा से अंबेडकर चौक तक, तथा सिहावा चौक से नहर नाका चौक तक सडक़ों तथा नालियों के बीच अधिक दूरी होने से भारी धूल के कारण आम जनमानस को आवागमन में काफी परेशानी होती रहती है इससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा बना रहता है इसलिए सडक़ों का ड्रेन टू ड्रेन डामरीकरण करने की मांग विधायक ने की और वर्तमान परिवेश में बड़ी रेल लाइन निर्माण से प्रभावित धमतरी औद्योगिक वार्ड के निवासियों को रेल विभाग के द्वारा खाली करने की नोटिस जारी की गई है, जिसमें जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा उक्त प्रभावित परिवारों को अन्यत्र व्यावस्थापन की बात कही गई थी किंतु आज पर्यंत उनका व्यवस्थापन नहीं किया गया।

जिससे प्रभावित परिवारों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है इसलिए इन सभी परिवारों को शीघ्र ही व्यावस्थापित कर इनकी समस्याओं को दूर करने की बात विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने रखी, इनके साथ साथ क्षेत्र की जनहितकारी मुद्दो एवं सुविधाओं सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा भी किए।
 


अन्य पोस्ट