धमतरी
नगरी, 6 फरवरी । कांग्रेस नेता पंकज ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है ये बजट किसान विरोधी, आम जनता विरोधी और ग्रामीण इलाकों के लिए बेहद ही चौंकाने वाला बजट है, क्योंकि आम लोगों को मनरेगा के तहत 100 दिनों की रोजगार की गारंटी देने वाले योजना का बजट ही 30 फीसदी कम किया गया है तो ग्रामीण इलाकों में रोजगार का गहरा संकट उत्पन्न होना तय है। वहीं राज्यों को मिलने वाले कर में भी भारी कटौती की गई है, जिससे राज्य सरकारों को योजनाएं संचालित करने मे परेशानी होगी।
कुल मिलाकर ये बजट मोदी सरकार अपने मित्रों के लिए लेकर आई है, जहां कॉरपोरट टैक्स में कटौती करना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
श्री ध्रुव ने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे किस मुंह से इस बजट को गति देने वाला बता रहे है, किसानों को फसल की कीमत की गारंटी भी नहीं दी गई है और भाजपा का प्रचार तंत्र इसे 25 वर्ष आगे ले जाने वाला बजट बता रहे है जो निंदनीय है।


