धमतरी

नवागांव में हर घर मिलेगा नल-जल
06-Feb-2022 3:19 PM
नवागांव में हर घर मिलेगा नल-जल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 फरवरी।
ग्राम पंचायत नवागाँव उमरदा में शासकीय योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने 63 लाख की लागत वाली पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन का भूमिपूजन सरपंच टिकेश साहू उपसरपंच सूखचैन कंवर के करकमलों से किया गया।

इस मौके पर सभी पंचगन भूतपूर्व सरपंच चमार सिंग कंवर ग्राम पटेल शिव कंवर मनोज चंद्राकर,गैंदसिंग कंवर,त्रिलोक कंवर,पुनीत साहू,  संतराम साहू,मनबोधी साहू,टेकू साहू,जवाहरदास,मिथलेश कंवर,दिनेश कंवर, संत साहू, देवानंद,नरेश कंवर,  प्रदीप निर्मलकर, ज़हुराज कंवर,रिखीराम, यशवंत कंवर, नरोतम साहू, रोहित ध्रुव, दयालाल साहू, योगेश्वर चंद्राकर,  प्रह्ललाद ध्रुव,भीखम,दिलीप, बिसम्भर कंवर सुरेश साहू, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट