धमतरी
राहुल गांधी ने देखा धान खरीदी का सीधा प्रसारण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 फरवरी । खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत प्रदेश में एक दिसम्बर 2021 से किसानों के धान की खरीदी की जा रही है। इसी तारतम्य में राज्य शासन के तीन वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित ऑनलाइन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउण्ड से किया गया, जिसमें लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शिरकत की। इसमें विभागीय प्रदर्शनी के तहत जिले के ग्राम जुगदेही तथा कोलियारी धान उपार्जन केन्द्र में किसानों बेचे जा रहे धान एवं इससे संबंधित गतिविधियों का सीधा प्रसारण सांसद गांधी ने देखा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित केबिनेट मंत्रीगण भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि धमतरी सहित बालोद व मुंगेली जिले के चुनिंदा धान खरीदी केन्द्रों में की गई धान खरीदी का सीधा प्रसारण रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, जिसमें जिले के ग्राम जुगदेही व कोलियारी में स्थित धान खरीदी केन्द्र के किसान भी शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में आज कलेक्टर पीएस एल्मा ग्राम जुगदेही स्थित धान खरीदी केन्द्र में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि आयोजित प्रदर्शनी में धान उपार्जन केन्द्र से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन प्रदर्शन विभागीय स्टॉल में किया गया, जिसमें जिले के धान उपार्जन केन्द्र जुगदेही और कोलियारी के किसान सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र जुगदेही में 1841 किसानों के द्वारा अब तक 6626.1 मेट्रिक टन धान बेचा गया, जबकि कोलियारी केन्द्र में 1184 किसानों से 4246.4 मेट्रिक टन धान खरीदी गया। खाद्य अधिकारी ने यह भी बताया कि जुगदेही में आज 9 किसानों ने 26.48 मे.ट. और कोलियारी में दो किसानों ने 10.16 मे.टन धान का विक्रय किया।


