धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 फरवरी । पारम्परिक सदस्यता अभियान की सफलता के बाद अब कांग्रेस डिजिटल माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की रीति-नीति से जोडऩे की कवायद में जुटी है। सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कांग्रेसियों को सम्मानित किया गया।
कांग्रेस भवन कुरूद में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जोन अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, संतोष साहू, मनोज भतपहरी, खेमराज चन्द्राकर, थानेश्वर तारक, भानुप्रताप बैस, संजय साहू, रोशन चन्द्राकर, सेक्टर प्रभारी रुद्रनाथ साहू, दुरेन्द्र साहू, खिलेश साहू आदि का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
डिजिटल सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी मोहन लालवानी और जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने अभियान के लिए कांग्रेसियों में ऊर्जा का संचार करते हुए बताया कि प्रदेश में सत्तारुढ़ दल होने के बावजूद हम आईटी सेक्टर में विपक्ष से पीछे हैं, जिसमें सुधार करके हमें आगे बढऩे की जरूरत है।
इसी तरह आईटी सेल के जिला अध्यक्ष तुषार जैन ने युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर डिजिटल सदस्यता अभियान की सफलता के लिए तकनीकी पक्ष के बारे में विस्तार से समझाया ।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भरोसा दिलाया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार डिजिटल सदस्यता अभियान को भी वृहद स्तर पर लागू कर ख़ासतौर पर युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर मनीष साहू, देवव्रत साहू, डुमेश साहू, इंद्रजीत सिंग दिग्वा, योगेश कुमार,नरेंद्र सोनवानी,जितेंद्र जोशी, योगेश चन्द्राकर,पंकज जोशी, भुपेन्द्र साहू,हेमंत नवरंगे, लकेश्वर साहू, तुकेश साहू आदि उपस्थित थे।


