धमतरी

उमरगांव में नई शासकीय राशन दुकान शुरू
03-Feb-2022 5:38 PM
उमरगांव में नई शासकीय राशन दुकान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 फरवरी। सेवा सहकारी मर्यादित संस्था सांकरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरगांव में पार्वती महिला स्वसहायता समूह के द्वारा संचालित नई राशन दुकान का शुभारंभ 2 फरवरी को ग्राम पंचायत भवन परिसर हाल में सरपंच सुरेश मरकाम, ग्राम पटेल लीलम्बर, पंच मंशा सोम, समाजिक कार्यकर्ता महेश अग्रवाल, अंगेश हिरवानी, राधे सूर्यवंशी के करकमलों व पार्वती महिला स्वसहायता समहू की अध्यक्ष हेमलता साहू, सचिव त्रिवेणी पुजारी व सदस्यों तथा ग्रामीण पूरन सिंह अग्रवाल, थानसिंह साहू, गणेश सूर्यवंशी, माधव पुजारी, नैनदास,डिकेश्वर साहू की उपस्थिति में किया गया।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत उमरगांव 20 वार्ड में बटा हुआ है, जिसमें कुल राशनकार्डधारी 1032 है, वार्ड क्रमांक 1 से 9 तक 441 राशनकार्डधारी है, जिसको पार्वती महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित नई राशन दुकान से राशन वितरण किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 10 से 20 वार्ड तक कुल 591 राशनकार्डधारी है, जिसको सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित पुरानी राशन दुकान में हितग्राहियों को राशन दिया जायेगा।

ज्ञात हो कि पहले एक ही राशन दुकान होने से हितग्राहियों हो राशन लेने में लाइन लगाना पड़ता था तथा कई समस्याओं का सामना करते हुये राशन लेना पड़ता था। इन सारी समस्याओं को देखते हुए, लोगों कि हित मे खाद्य विभाग के आदेनुसार नई राशन दुकान संचालित के लिए पार्वती महिला स्वसहायता समूह को अधिकृत किया गया है। जिसे अब समस्याओं से निजात मिलेगी व हितग्राहियों को सही समय पर राशन प्राप्त होगी।


अन्य पोस्ट