धमतरी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी। कलेक्टर पीएस एल्मा ने कुरूद , मगरलोड सहित वनांचल नगरी के अंतिम छोर के गांव तक पहुंच विभिन्न विकास कार्यों का मैदानी स्तर पर वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया। नगरी भ्रमण के दौरान वे सबसे पहले शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई पहुंचे। इस स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे संधारण कार्य को देख इसका मरम्मत गुणवत्तापूर्वक और समय सीमा में करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि स्वास्थ्य अमला अपने मुख्यालय में ही रहें। केंद्र के स्वास्थ्य अमले से चर्चा कर कलेक्टर ने उनकी विभिन्न मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और यथासंभव उचित कार्रवाही करने की बात कही।
कलेक्टर ने लिखमा, घुटकेल में धान परिवहन जांच नाके का मुआयना कर यहां तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को सुनिश्चित करने कहा कि धान का अवैध परिवहन ना हो, इस पर सख्त निगाह रखी जाए। कलेक्टर नगरी प्रवास के दौरान अंतिम छोर में बसे गांव मैनपुर का भी दौरा किया । ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली । गांव में क्षतिग्रस्त नाले का मुआयना किया। बताया गया कि मैनपुर से बोरई तक अगर रास्त बन जाता है, तो लोगों को केवल डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। फिलहाल ग्रामीण ओडिसा की तरफ से घूमकर बोरई आते हैं जो लगभग छ: किलोमीटर का रास्ता है।
कलेक्टर ने इस रास्ता को बनाने के लिए क्षेत्र का मुआयना किया। सरपंच मैनपुर से इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त कर जल्द भेजने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने इसके बाद जांच नाका बोरई का भी मुआयना किया। इस दौरान वनोपज और धान परिवहन सहित अन्य परिवहन की संधारित पंजी का बारीकी से मुआयना किया।
उन्होंने सुनिश्चित करने कहा कि जांच नाका में तैनात अमला अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वहन करे। गौरतलब है कलेक्टर ने कुरूद तहसील और जनपद, मगरलोड तहसील, का औचक निरीक्षण इससे पहले किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी, सरईरुख और बेन्द्राचुवा के प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ का भी जायज़ा लिया।
कलेक्टर अचानक मगरलोड स्थित सिंगपुर के धान खरीदी केंद्र पहुंच खरीदी व्यवस्था की प्रगति की जानकारी लिए और व्यवस्थित धान खरीदी सभी पंजीकृत किसानों से करने के निर्देश मौके पर दिए।


