धमतरी

शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण पर बल
01-Feb-2022 4:22 PM
शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण पर बल

छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी।
विकासखण्ड नगरी में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चन्द्रकान्त कौशिक द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान कौशिक ने बताया कि नगरी विकासखण्ड में 18 और 45 प्लस में पहले डोज का प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 108 प्रतिशत और दूसरा डोज 70 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का पहला डोज 80 प्रतिशत हो गया है। इसे ध्यान में रख आगामी 01 से 15 फऱवरी तक विकासखण्ड नगरी में कोरोना विशेष टिकाकरण पखवाड़ा प्रस्तावित किया गया है।

इसके तहत नगरी विकासखण्ड के सभी 240 ग्रामों में विभिन्न तिथियों में कोरोना टिकाकरण किया जाएगा। जिसमें 18, 45 प्लस आयु वर्ग में दूसरे डोज के लिये छूटे हुए 30 प्रतिशत लगभग 40 हजार लोग, 15 से 17 वर्ष के 20 प्रतिशत लगभग एक हजार 500 बच्चे तथा बूस्टर डोज के लिए छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर तथा हेल्थ केअर वर्कर को टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में इसके लिए सभी विभागों को मैदानी स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में स्थानीय सरपंच और सचिव को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायत के तहत सभी गांवों में कोरोना टीकाकरण के लिए छूटे हुए हितग्राहियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के टीकाकर्मी दल से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाए।

इस मौके पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.आर. ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से मृत्यु होने वाले अधिकांश केस वे हैं, जिनका टिकाकरण नही हुआ है। इस बार नगरी विकासखण्ड में दो लोगों की कोविड 19 से मृत्यु हुई है। इनमें से एक का कोरोना टीकाकरण नहीं हुआ था और दूसरे का पहला टीकाकरण था और वह कोमॉर्बिड था। उन्होंने बताया कि सभी पात्र हितग्राहियों का कोरोना टीकाकरण और दोनों डोज का टीकाकरण जरूरी है।

इस दौरान बैठक में सभी उपस्थित विभाग को उनके दायित्व और सहयोग के बारे में बताते हुए ग्रामवार टीकाकरण प्लान समझाया गया। इसके अलावा मिशन इंद्रधनुष की जानकारी देते हुए बताया गया कि दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं के छूटे हुए नियमित टीकाकरण में सहयोग किया जाए। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को सहयोग करने पर बल दिया गया।


अन्य पोस्ट