धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 फरवरी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उमरगांव के शहीद स्मारक स्थल पर शहीद दिवस मनाया गया। बापू को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही उमरगांव के स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
ज्ञात हो कि आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए महात्मा गांधी जी से प्रेरणा लेकर उमरगांव सहित नगरी सिहावा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने ग्राम लखनपुरी के झंडा भर्री नामक जंगल में एकत्रित होकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद किये थे, इसी स्थान से 21 जनवरी 1922 को जंगल सत्याग्रह नामक आंदोलन की शुरुआत हुई थी, आज इस आंदोलन को 100 वर्ष हो चुका है। आंदोलन में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों की याद में उमरगांव में शहीद स्मारक बनाया गया है। इसी स्थल पर उपस्थित होकर शहीद दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, ईश्वर पटेल जनपद सदस्य, सुरेश मरकाम सरपंच उमरगांव, मोहन पुजारी पूर्व सरपंच उमरगांव, लिलम्बर शेष ग्राम पटेल, कृष्णा मारकोले अध्यक्ष ग्राम सुरक्षा समिति, पी. आर. ध्रुव एसडीओ, देवेन्द्र सेन, घुरउ राम शेष, पी. एस. अग्रवाल, गणेश कुंजाम, शोभित राम नेताम, भगवान कुंजाम, चंद्रभान यादव,ललेश सिन्हा, भारत दास कोटवार सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


