धमतरी

लकड़ी बीनने जंगल गए युवक पर भालू का हमला, जख्मी
31-Jan-2022 7:11 PM
लकड़ी बीनने जंगल गए युवक पर भालू का हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नगरी, 31 जनवरी। आज शाम धमतरी जिले के सोन्ढूर के जंगल में साथियों के साथ लकड़ी बीनने गये युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। साथियों की मदद से घायल युवक को सिविल अस्पताल नगरी लाया गया।

सोन्ढूर निवासी उदल साय पिता नफत साय (37) अरसीकन्हार रेंज के कक्ष क्र 178  जो कि सोन्ढूर से लगा हुआ है, जहां अपने साथियों के साथ लकड़ी बीनने गया था, जंगल में सोमवार शाम करीब 5 बजे  भालू ने अचानक हमला कर दिया। उसके साथी नजदीक होने के कारण भालू को वहां से भगाने में सफल रहे व घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर वन विभाग को जानकारी दिये। वन विभाग के अधिकारी तत्काल सहायता इलाज के लिए एक हजार दिये व अच्छे इलाज करा कर शासन से मुआवजा की भी बात कही है।


अन्य पोस्ट