धमतरी

एसडीएम ने सरगी रेत खदान में मारा छापा, एक चैन माउंटेन जब्त
30-Jan-2022 11:02 PM
एसडीएम ने सरगी रेत खदान में मारा छापा, एक चैन माउंटेन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जनवरी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन रेत माफिया पर नकेल कसने लगी है, इसी के तहत कुरुद एसडीएम ने मगरलोड तहसील में सरगी रेत खदान में जारी अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की।  

शनिवार शाम कलेक्टर पीएस एल्मा के  निर्देश पर एसडीएम डीसी बंजारे, एसडीओपी केसरी, खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य के साथ  रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई हेतु गठित संयुक्त टीम ने मगरलोड तहसील के ग्राम सरगी में छापा मारकर अवैध रूप से एक चैन माउंटेन मशीन से रेत का खनन एवं भंडारण किए जाने के विरूद्ध कार्रवाई की।

ज्ञात हो कि खदान में मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित होने बाद भी चैन माउंटेन से उत्खनन किया जा रहा था। इसके खिलाफ खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(4) एवं रेत खदान उत्खनन पट्टा अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई। लम्बे समय बाद रेत के अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से रेत माफिया में हडक़ंप मच गया है।


अन्य पोस्ट