धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,30 जनवरी। सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा नाबार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल जिला धमतरी के घटुला रोड से भीष्मपुरी बिरनासिल्ली सीआरपीएफ केम्प तक पुलपुलिया मार्ग 9.225 किमी. कार्य हेतु 1257.36 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
उक्त पुलिया एवं मार्ग की घटुला एवं बिरनासिल्ली क्षेत्र के ग्रामवासी वर्षो से मांग कर रहे थे, जिस मांग को सिहावा विधायक डॉ ध्रुव ने देखते हुए उक्त निर्माण कार्य हेतु उच्चस्तरीय अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर क्षेत्र में इस समस्या के निदान हेतु प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है, जिससे कि क्षेत्रवासियों बहुत ही खुश है।
इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरे होने पर पी सी सी सदस्य एल एल ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू, कैलाश प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, अख्तर खान, भानेन्द्र ठाकुर, माखन भरेवा, निकेश ठाकुर, कमलेश मिश्रा, राघवेंद्र वर्मा, गज्जू कंचन, पीके राजन, राजू सोम, उमेश देव, वेदराम साहू, कविता पवार, बल्लू पटेल, अय्यूब खान, राजेन्द्र ठाकुर, सुरेंद्र यादव, भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर,नरेश छेदिया, पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,जितेंद्र ध्रुव, जियाउद्दीन रिज़वी, सुनीता निर्मलकर, प्रफ़ुल्ल अमतिया, सोहन चतुर्वेदी, नंदनी कंचन, रेणु शर्मा, तबस्सुम खान, तमेश्वरी साहू, सविता सोन, अनवर रजा, पम्मी ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, सचिन भंसाली, हेमू साहू, मनीष तिवारी, सोनू चौहान, अकरम खान, तेजेन्द्र भट्ट, कुलदीप साहू, आदित्य तिवारी, ईशु अली, सोहेल मंसूरी, भीष्म यादव, नदीम अली, सलमान रजा, राजा अमीनुदिन, शेख सलमान आदि ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया।


