धमतरी

अंगारमोती में अभिव्यक्ति ऐप पर श्रद्धालुओं को दी जानकारी
29-Jan-2022 5:35 PM
अंगारमोती में अभिव्यक्ति ऐप पर श्रद्धालुओं को दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,29 जनवरी। 
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में 28 जनवरी को शक्ति टीम द्वारा गंगरेल अंगारमोती मंदिर परिसर में जाकर महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रारंभ किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से बनाया गया है।

इस एप्लीकेशन में महिलाएं, बालिकाएं अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं, साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण का स्टेटस भी देख सकती हैं। अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा संबंधी पंप्लेंट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर दिया गया विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं को इस संबंध में बताकर जागरूक किया गया।


अन्य पोस्ट