धमतरी
सभी लंबित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,29 जनवरी। कलेक्टर पीएस एल्मा ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधीन निर्माणाधीन सडक़ों की प्रगति की समीक्षा करने बैठक ली। उन्होंने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी लंबित निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा व्यावहारिक दिक्कतों को अंतर्विभागीय अधिकारियों के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर दूर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे से आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि योजना के फेस-3 के तहत 15 सडक़ निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिनकी कुल लम्बाई 121 किलोमीटर है तथा इनके निर्माण में अब तक 4069 लाख रूपए का व्यय हो चुका है। इसी तरह सतह नवीनीकरण के 37 कार्य तथा मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 26.70 किलोमीटर लम्बाई वाली चार सडक़ों का निर्माण प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि इनमें से गहनासियार-मौहाबाहरा सडक़ निर्माण कार्य को वन विभाग द्वारा सीतानदी-उदंती अभयारण्य क्षेत्र में होने के कारण अनुमति नहीं दी गई है, जिसके कारण इसके निरस्तीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर कलेक्टर ने शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए तत्संबंध में नियमानुसार अनुमति लेने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। बैठक में कलेक्टर ने सतह नवीकरण, निर्माण पश्चात् पांच वर्ष की संधारण अवधि वाले पीएमजीएसवाई फेज 1, 2 और 3 तथा नवीनीकरण के उपरांत संधारण अवधि में आने वाली सडक़ों की मरम्मत की जानकारी सिलसिलेवार लेते हुए समीक्षा की।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत नगरी विकासखण्ड के चारगांव फाटक से जबर्रा लंबाई साढ़े छह किलोमीटर, चारगांव से खरका लंबाई 10 किलोमीटर कार्य तथा मगरलोड में मारागांव से जबर्रा फाटक लंबाई साढ़े आठ किलोमीटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि गहनासियार-मौहाबाहरा निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने पर निरस्त करने का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि कुरूद विकासखण्ड में परसवानी नाला पर कमरौद से परसवानी मार्ग पर 60 मीटर लम्बे पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 188.23 लाख रूपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग में निर्माणाधीन मार्गों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन अभियंता ने कार्यवार प्रगति की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने सभी अपूर्ण सडक़ों व पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


