धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। कल तालाब किनारे खेल रही दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना भखारा थानांतर्गत ग्राम जुगदेही की है। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को ग्राम जुगदेही निवासी डोमन ध्रुव की चार साल की बेटी खोमिया और खूबलाल यादव की चार वर्षीय बेटी तन्नु यादव खेलते-खेलते घर के पास शीतला तालाब पहुंच गई, इसी दौरान पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना के वक्त तन्नु के माता-पिता गांव में मजदूरी करने गए थे और खोमिया के माता-पिता अपने दूसरे संतान का इलाज कराने धमतरी गये थे, वहीं तन्नु की बड़ी बहन घर में थी और 11 बजे से तन्नु घर में नहीं थी और 1 बजे तक घर नहीं आई तो फिर ग्रामीणों को मदद से खोजबीन की गई, लेकिन दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल पाया। तब कोटवार के माध्यम से पुलिस थाना भखारा को इसकी सूचना दी गई।
ग्रामीणों को शक हुआ कि कही दोनों तालाब में तो नहीं डूब गई होगी, इसी आधार पर कुछ लोगों ने तालाब की छानबीन की तो तालाब में दोनों बच्ची का शव पानी में मिला। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाल डाला था। दोनों बच्चियों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।


