धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पंचायत में अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने, जनपद पंचायत में अध्यक्ष शारदा साहू ने ध्वजारोहण किया, इसी प्रकार शासकीय एवं निजी संस्थानों में विभाग प्रमुखों ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी ।
26 जनवरी को नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने झंडारोहण किया, इस मौके पर उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, देवव्रत साहू,डुमेश साहू,रजत चन्द्राकार, राघवेन्द्र सोनी,राखी चन्द्राकार आदि पार्षद एवं अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसी तरह जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी साहू ने तिरंगा फहराया जिसमें उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह यादव एवं जनपद पदाधिकारी शामिल थे। कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष मनीष शर्मा ने तथा भाजपा दफ्तर में मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकार ने झंडा रोहण किया। नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने अपने गृह वार्ड एवं बस स्टैण्ड मे आटो युनियन के कार्यालय में तथा अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डों में ध्वज फहराकर लोगों को गणपर्व की बधाई दी ।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया ग्राम पंचायत कोसमर्रा के हृदय स्थल महावीर चौक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के लिए आजादी जितनी आवश्यक है, उतना ही संविधान भी आवश्यक है बाबा साहेब अंबेडकर ने जो मूर्त रूप संविधान को दिया, उसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया और तब से इसे गणतंत्र दिवस के रूप में हर वर्ष मनाते आ रहे है ।
इस अवसर पर रूपचंद साहू, जीवराज देवांगन, अमित शाह, रोहित निर्मलकर, भागवत देवांगन, सुखदास साहू, विष्णुराम साहू ,ओमप्रकाश साहू, उत्तम साहू ,महेंद्र यादव, यशवंत, जयप्रकाश, सुभाष, अशोक, परमेश्वर, मोहन, रूपेंद्र साहू, लेखराम यादव आदि उपस्थित थे ।


