धमतरी

कांकेर सांसद मोहन मंडावी के प्रयास से मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता
01-Nov-2021 6:06 PM
कांकेर सांसद मोहन मंडावी के प्रयास से मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंबर।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी के सार्थक प्रयासों एवं जुझारू पन के चलते लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर से बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज के रूप में मिली है।

ज्ञात हो कि अपने चुनाव जीतने के बाद से ही लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ लगातार विभिन्न विभागों के केंद्रीय मंत्री से मिलकर क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थाओं की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे। जिसके फलस्वरूप ही तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन कुछ दिनों पूर्व मापदंडों में कुछ दिक्कत आने का समाचार प्राप्त होते ही सारे दिक्कतों को दूर करने सांसद ने स्वयं मोर्चा संभालते हुवे संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके बेहतर प्रयास किया। जिसके परिणाम स्वरूप ही गुरुवार की शाम को कांकेर मेडिकल कालेज की मान्यता का मेल शासन को प्राप्त हुवा ज्ञात हो की यहां एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी।

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मोहन मंडावी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडावीया व तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के प्रति आभार व्यक्त करते हुएकहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का खुलना निश्चित ही अपने आप में एक सुनहरे भविष्य की नींव है। आने वाले समय में गांव में रहने वाला आदिवासी का बेटा जो कल तक डॉक्टर बनने का सपना देखा करता था।

आज भाजपा की केंद्र सरकार ने उन बच्चों के सपनों को पूरा किया है। कहीं ना कहीं कांकेर मेडिकल कॉलेज से पढक़र जब डॉक्टर सेवाएं देंगे, तो हम सबको गौरव की अनुभूति होगी। क्षेत्र में सडक़ भवन पुल पुलिया नाली सैकड़ों बनते रहेंगे पर ऐसे उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थाएं क्षेत्र में क्रांति लाती है। मैं इस मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के मुहिम से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं और मेडिकल में रुचि रखने वाले बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।


अन्य पोस्ट