धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अक्टूबर। प्रदेश सहित जिले में 24 अक्टूबर को मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार सहित कलेक्टर पी.एस.एल्मा, जिला मुख्यालय के अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, हितग्राही इत्यादि जनपद पचायतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े रहे।
जनपद पंचायत नगरी में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प में व्यवहार न्यायाधीश नगरी भावेश कुमार वट्टी सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी.के.कौशिक, अन्य अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे। इस दौरान जहां आदिम जाति कल्याण नगरी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 2016 के तहत 75 हजार रूपए का चेक हितग्राही अनिल कुमार नेताम को दिया गया, वहीं वन विभाग द्वारा पशु अतिचार हितग्राहियों को 22 हजार 500 रूपए का चेक प्रदाय किया गया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जगत जननी स्व सहायता समूह, नई आशा महिला स्व सहायता समूह बेलरगांव, जागृति स्व सहायता समूह, सदाबहार स्व सहायता समूह बिरगुड़ी, कर्णेश्वर धाम महिला स्व सहायता समूह सिरसिदा को विभिन्न व्यवसायों के लिए 50-50 हजार रूपए का ऋण चेक प्रदाय किया गया।
इसके अलावा जनपद पंचायत नगरी के पंचायत अनुभाग द्वारा ग्राम मुकुन्दपुर की भुनेश्वरी, छिपली की जमुना बाई भगत को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, छिपली की हेमलता को सुखद सहारा पेंशन, सेमरा के चोखेलाल यादव को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मोदे की सतरूपा कश्यप, सांकरा के परदेशी राम, गोरेगांव के निरंजन को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन, बिलभदर की देवबती को मुख्यमंत्री विधवा पेंशन के तहत प्रतिमाह 350 रूपए की स्वीकृति प्रदाय की गई। यह राशि हितग्राही के खाते में प्रतिमाह डीबीटी के जरिए अंतरित की जाएगी। इसी कड़ी में भोथली के दिव्यांग हितग्राही ईश्वरी, मीना, मीतेश, संदीप को ट्रायसाइकिल वितरित की गई।


