धमतरी

तेंदुए के हमले से मृत बालिका के परिजनों से मिलने पहुंची सिहावा विधायक
27-Sep-2021 4:30 PM
तेंदुए के हमले से मृत बालिका के परिजनों  से मिलने पहुंची सिहावा विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 सितंबर।
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ग्राम मुकुंदपुर के आश्रित ग्राम गोटूपारा मे तेंदुए के हमले से मृत 13 वर्षीय बालिका दीपांजलि मरकाम पिता देवानन्द मरकाम के परिजनों से मिलने पहुंची।
शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर विधायक ने उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत बनाये रखने ढांढस बांधा एवं परिवार जनों को सहायता स्वरुप 10 हजार रुपये प्रदान किए।

इस दौरान ग्रामवासियों ने आदमखोर तेंदुए को जल्द से जल्द पकडऩे हेतु विधायक को ज्ञापन दिया।

डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने मामले के गंभीरता को देखते हुवे अधिकारियों को जल्द से जल्द शोकाकुल परिवारजनों को मुआवजा राशि दिलाने एवं आदमखोर तेंदुए की को पकडऩे के निर्देश दिए। इस दौरान एस डी ओ पी मयंक रणसिंह,लखन लाल ध्रुव, भूषण साहू, अमृत नाग, सरपंच मुकुंदपुर राजेश कोर्राम, सरपंच हरदीभाठा मुनेंद्र ध्रुव, सुखराम मरकाम, मनोज मरकाम, नन्द कुमार सोरी आदि ग्रामवासी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट