धमतरी
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 सितंबर। नगर पंचायत परिषद कुरुद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र शिक्षा हेतु गोष्ठी के साथ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौरीशंकर शुक्ला, प्रह्लाद चंद्राकर, रमाशंकर बाजपेयी, घनश्याम चंद्राकर, आशीष शर्मा, रमेशर साहू, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने गुरुजनों का सम्मान किया ।
नगर पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी में निवृतमान शिक्षक एमडी मानिकपुरी, सीएल विश्वकर्मा, वेदनाथ चंद्राकर ने समग्र शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की भूमिका, समाज व पालकों से संबंध विषय पर अपनी राय व्यक्त की। सेवानिवृत्त शिक्षक रामायण लाल साहू, जानसाय साहू, चोखेलाल साहू, संतलाल चंद्राकर, विजय शंकर शुक्ला, विनोद शुक्ला, एमएल सिन्हा, कार्तिक सिंह, डीएन देवांगन, लतीफ उस्मानी, सीएल विश्वकर्मा, एमडी मानिकपुरी, वेदनाथ चंद्राकर एवं वर्तमान में कार्यरत शिक्षक डीपी देवांगन, डीके साहू, झुमुक लाल गुहा, एनएल चंद्राकर, बीके सिन्हा, श्री सिंगसर्वे, धर्मेंद्र साहू, रति चंद्राकर, दीपिका दिवान, रानू चंद्राकर आदि का सम्मान किया गया
नपाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में गुरुजनों के प्रति आदर भाव प्रकट करते हुए हर साल इस आयोजन को करने की बात कही ।
इस मौके पर निर्धन छात्र सहायता कोष से चंद्रकला दीवान को बीए बीएड चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा डिमेंद्र दिली एमबीबीएस के लिए सहयोग प्रदान किया गया । कार्यक्रम मै पार्षद राखी चंद्राकर, चुम्मन दीवान, राघवेंद्र सोनी, शिक्षक कुलेश्वर सिन्हा आदि उपस्थित थे ।


