धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 सितंबर। लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी इंद्र कुमार साहू रामपुर वार्ड धमतरी में किराए के मकान में रहता है, जो महिमा सागर वार्ड के देसी शराब दुकान गया था, जहां पर 4 लोगों ने मिलकर उससे पैसे छीनने की कोशिश किये। प्रार्थी द्वारा प्रतिरोध करने पर उनके सिर पर बोतल से वार कर सिर फोड़ दिये एवं शरीर के अन्य जगहों पर भी वार किये तथा प्रार्थी के पर्स मे रखे नगदी 2000 एवं मोबाइल छीन कर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना क्रम में घटना कारित करने वाले आरोपी वेद प्रकाश उपाध्याय, प्रवीण कुमार ढीमर एवं मुकेश सोनकर तथा एक अपचारी बालक के सकुनत में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने एवं उनके द्वारा लूटे गए नकदी रकम एवं मोबाइल को पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं, इसमें से एक नाबालिग भी आदतन है जो हाल में ही बाल संप्रेषण गृह से रिहा हुआ है।


