धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 सितंबर। शासकीय उच्च माध्यमिक शाला चरमुडिय़ा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का शुभारम्भ नपं नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, सभापति मनीष साहू, प्राचार्य नीरज शुक्ला के हाथों किया गया।
विकासखंड शिक्षाधिकारी एफएम.कोया, बीआरसीसी राजेश पाण्डेय ने प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल का उपयोग कक्षाओं में करने एवं विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को समय सीमा में चरणबद्घ तरीके से पूर्ण करने की जरूरत बताई। अतिथि उद्बोधन में भानु चन्द्राकर ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छोटे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में इस प्रकार के कार्यक्रम सतत चलते रहने चाहिए।
मनीष साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम की उपयोगिता तभी सार्थक होगी, जब यह विचार हम बच्चों तक पहुंचा पाए। तत्पश्चात विकासखण्ड के 40 संकुलों से चयनित 118 माध्यमिक तथा 184 प्राथमिक शाला के शिक्षकों हेतु कार्यशाला का आयोजन कर कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम से अवगत कराते हुए इसकी उपयोगिता और विद्यालय में इन सामग्रियों से शैक्षिक वातवरण बनाने के सम्बंध में जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई।
समापन समारोह में कांग्रेस नेत्री राजकुमारी दीवान, तारणी चन्द्राकर, संध्या कश्यप ने शिक्षक रूपेश्वरी साहू, अरुणा चन्द्राकर ओम कुमारी कंवर, एसएल.साहू, शैलेन्द्र नेताम, अंजली नेताम, अवधराम यादव को सम्मानित किया।
इस मौके पर लव चन्द्राकर, एबीओ प्रतिभा ध्रुव, शेखर प्रसाद, कौसर जान पम्मी दीवान, प्रकाश सेन, बसंती देवांगन, अंबिका सिन्हा, लता साहू , गणेशराम ध्रुव आदि मौजूद थे।


