धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 सितंबर। कल मुख्यमंत्री निवास रायपुर में बड़े धूमधाम से तीजा-पोरा का त्यौहार मनाया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा सभी माताओं एवं बहनों बेटियों एवं बहुओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जिसमें विशेष रूप से कांग्रेस नेत्री अलका लांबा, रागिनी नायक, राज्यसभा संसाद फूलों देवी नेताम,छाया वर्मा, लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ,महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा एवं समस्त महिला विधायक,जनप्रतिनिधी सम्मिलत हुवे इस दौरान समस्त महिलाओं ने पूजा पाठ कर नाच गाकर एवं झूला झूल कर पूरे धूमधाम से तीजा पोरा का त्यौहार मनाया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजा पोरा त्यौहार के कार्यक्रम के अवसर पर महिला स्व सहायता समूह की महिला बहनों को बड़ी सौगात दी है मुख्यमंत्री ने सभी महिला स्व सहायता समूहों के कालातीत ऋणों 12.77 करोड़ को माफ करने की घोषणा की है ताकि वे नवीन आर्थिक गतिविधियां शुरू कर सके साथ ही महिला स्व सहायता समूहों को दी जाने वाली प्रति वर्ष के ऋण बजट में 5 गुना की वृद्धि की है।
महिलों के आर्थिक उत्थान हेतु इस कदम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।


