धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 सितंबर। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा ने सभी पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों से अनुरोध कर जनगणना में शामिल होने एवं सामाजिक प्रतिनिधियों से उक्त कार्यक्रम मे अधिकाधिक सहयोग कर जनगणना को कारगर बनाने ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण जनता सहित समाज सेवियों को सक्रियता दिखाकर जनगणना अभियान को सफल बनाने अपील की है।
गौरतलब है कि ओबीसी समाज के द्वारा लम्बे समय से जातिगत जनगणना कराने की मांंग हमेशा किया जाता रहा है, जिसके कारण शासन द्वारा ओबीसी समाज का जनगणना कराने बाध्य होना पडा है। छत्तीसगढ़ मे ओबीसी की जनसंख्या पचास प्रतिशत से अधिक है। अखिल भारतीय ओबीसी समाज पूरे भारत में जनगणना और अपने आरक्षण के अधिकार को लेकर संघर्षशील है।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के ऐसे भी जनप्रतिनिधि है, जो ओबीसी के जनगणना का विरोध करते हैं, उनके विरुद्ध भी ओबीसी समाज चुनाव के समय सबक सिखाने संकल्पित है।अखिल भारतीय ओबीसी समाज उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा, युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष दीपेश निषाद, अंगेश हिरवानी, बेदराम साहू, वामदेव कौशल, बल्लू पटेल, प्रवक्ता उत्तम साहू सहित सभी समाज प्रमुख जनगणना कराने सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील जारी की है।




