धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के मौके पर राजनीति पार्टियों एवं समाजिक संगठनों ने भी शिक्षकों का सम्मान किया और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा।
शिक्षक दिवस के अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज बानगर द्वारा सेवानिवृत शिक्षक सोमन लाल साहू, देवेंद्र कुमार बानगर,भूपेंद्र कुमार मंदरौद, ललित साहू कातलबोड़, होमन साहू सेलदीप को शिक्षा जगत में सराहनीय योगदान के लिए परिक्षेत्रीय अध्यक्ष तेजन लाल साहू ,प्रेमचंद साहू ,मोतीलाल ,चुनुराम ,हेमराज साहू आदि पदाधिकारियों ने सम्मानित किया ।
कांग्रेस भवन कुरुद में भी कांग्रेसियों ने शिक्षक रत्न के रूप में सेवा दे चुके सीएल विश्वकर्मा, रामायण लाल साहू, सीआर साहू, कमलेश प्रसाद तिवारी, हकीम खां, बोधन सिंह ध्रुव, विजय शंकर शुक्ला, जेवियर खेस्स,चोखेलाल साहू, एचआर साहू एवं वर्तमान में शिक्षा का अलख जगा रहे शिक्षक प्रहलाद चन्द्राकर,थानेश्वर तारक, मुकेश कश्यप का सम्मान किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, अधिवक्ता रमेश पांडेय, सभापति मनीष साहू ने शिक्षकों के योगदान को सहलाते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी।
इसी तरह भाजपाइयों ने भी सेवा निवृत्त शिक्षक सीएल विश्वकर्मा, वीके शुक्ला आदि गुरुजनों का सम्मान किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर,महेंद्र पंडित, प्रभात बैस, किशोर यादव, भारत ठाकुर,टिकेश, लोमस साहू आदि उपस्थित थे।


