धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर देवरी(बालोद), द्वितीय उरला(दुर्ग), तृतीय बिलासपुर तथा चौथे स्थान पर आलबरस (दुर्ग) की टीम रही।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मंदरौद में न्यू यंग स्टार कबड्डी दल एवं लक्की स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 15001, द्वितीय 10001, तृतीय 5001, और चतुर्थ 3001 रुपए रखा गया था। मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने विजेता देवरी,उरला, बिलासपुर,अलबरसा की टीम को नगद पुरस्कार एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किया।
इसके अलावा बेस्ट रेडर राकेश ठाकुर (उरला), बेस्ट डिफेंडर राहुल(देवरी बालोद), तथा ऑलराउंडर रेहान खान (बिलासपुर) को नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित कर मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकार ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती है, इससे निराश होने की बजाय हमेशा खेल भावना के साथ आगे बढऩे की जरूरत है। आयोजन समिति ने गांव के बुजुर्ग रामुराम साहू, बैशाखु साहू, सुखराम पटेल, बेनी पटेल, चरण निषाद, झारिहार साहू,नारायण लोहार तिहारू सोनकर का सम्मान किया। इस अवसर पर अरुण साहू,मोहन साहू, गुलाब पैकरा, कल्याण पटेल, ओमप्रकाश पटेल,ज्ञान सोनकर,ईश्वर साहू, देवेंद्र ,पुखराज, कुलेश्वर साहू सहित ग्रामवासी मौजूद थे ।


