धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 सितंबर । बस्तर के चिंतन शिविर के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी द्वारा कांग्रेस पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा भाजपा, नरेंद्र मोदी, डी.पुरंदेश्वरी, रमन सिंह, अजय चन्द्राकर का सामूहिक पुतला फूंक नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
रविवार शाम भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी के बयान का विरोध करने सडक़ पर उतरे कांग्रेस जनों ने पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद भाजपा नेताओं का पुतला फूंक दिया। इिस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पंद्रह बरस छत्तीसगढ़ में मनमानी करने वाले भाजपाइयों का दिमागी संतुलन सत्ता से बाहर होते ही बिगड़ गया है, इसीलिए वे उल-जुलूल बयानबाजी कर अपनी हताशा दिखा रहे हैं ।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि दिनों-दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी दल मुद्दों की राजनीति करने के बजाय नाचने गाने और बकवास के सहारे समय काट रहे हैं। विधानसभा युकांध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रही, शिविर में जब कोई निष्कर्ष नही निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ‘थूक देने’जैसे बयान जारी कर भाजपा ने साबित कर दिया कि ऐसी ओछी मानसिकता के लोग भाजपा में ही हो सकते हैं।
इस अवसर पर मनीष साहू,रमेश पांडेय,घनश्याम चन्द्राकर,जानसिंग यादव,थानेश्वर तारक,मिलन साहू,तुलसी राम साहू,पप्पू राजपूत,रामचन्द्र रतलानी,लव चंद्राकर, उमाशंकर साहू,सन्तोष प्रजापति,जगतपाल साहू, तुकेश साहू, योगेश, तुलसी, नेतराम साहू,जितेंद्र ,पंकज जोशी,भारतभूषण ,उमेश साहू ,टेमन ,मोहित ,कुलदीप, उत्तम ,रविन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।


